अयोध्या : अवैध मिट्टी खनन में एक जेसीबी सहित चार ट्रैक्टर ट्राली सीज

मवई(अयोध्या) ! बाबा बाजार पुलिस व खनन अधिकारी ने चोरी से अवैध मिट्टी खनन करने पर एक जेसीबी महीन सहित चार ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करने की कार्रवाई की। खनन निरीक्षक ने सीज की गई ट्राली ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को बाबा बाजार पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
बाबा बाजार थाना प्रभारी संतोष सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के अमराई गांव में रात के अंधेरे में कुछ लोग जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनन अधिकारी सहित बाबा बाजार थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही खनन निरीक्षक डा. दीपक कुमार व बाबा बाजार थाने के उपनिरीक्षक बीरेंद्र कुमार के साथ मय फोर्स सुबह तड़के ही अमराई गांव स्थित खनन स्थल पर छापेमारी की।छापेमारी की भनक लगते ही मिट्टी खनन कर रहे मजदूर व ठेकेदार पुलिस को आता देख ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन छोड़कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने खनन के कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन एक मिट्टी लदी ट्राली ट्रैक्टर व तीन खाली ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। खनन निरीक्षक ने बताया की सीज की गई ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को बाबा बाजार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
