मवई(अयोध्या) ! गैंगेस्टर अपराधी के आलीशान मकान को प्रशासन ने किया कुर्क
गौ-वध व गौतस्करी में संलिप्त था ये अपराधी,मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव का निवासी है ये गैंगेस्टर अभियुक्त।
मवई(अयोध्या) ! नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मवई व बाबाबाज़ार थाने की संयुक्त टीम ने नेवरा गांव निवासी गौतस्कर अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू के 25 लाख का आलीशान मकान कुर्क किया है।आरोपी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसकी विवेचना बाबा थानाध्यक्ष सिंह कर रहे थे।
मवई थाने के एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया अब्दुल मन्नान एक शातिर गोकश तस्कर है।इसके विरुद्ध मवई थाने में कई मुकदमे दर्ज है।ये अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर गोवध का अवैध कारोबार करता था।इसी अवैध कारोबार से इसने अपना आलीशान मकान नेवरा गांव में बनाया था।इसके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई थी।जिसकी विवेचना के दौरान बाबाबाजार एसओ ने इसके मकान को कुर्क किया है।कुर्की की कार्यवाही से पूर्व पुलिस ने गांव में डुग्गी बजवाकर मुनादी भी कराई।25 लाख रुपये के मकान की कुर्की की कार्यवाही नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में की गई है।कार्यवाही के दौरान दोनों थानाध्यक्षों के अलावा उपनिरीक्षक आशीष कुमार व हेड कांस्टेबल नरेंद्र प्रताप यादव,सुशील कुमार सिंह,गौरव सिंह व महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह ,प्रिया कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।