मवई(अयोध्या) ! तीन वर्ष पूर्व देवइत जंगल में मिला नर कंकाल रूपा की निकली
कंकाल व लापता रूपा के माता पिता का डीएनए का हुआ मिलान,रिपोर्ट आते ही सक्रिय हुए सीओ रूदौली,चारों हत्यारोपी हुए गिरफ्तार,मवई थाना क्षेत्र की रही घटना,सितंबर 2019 को बरामद हुआ था कंकाल।
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र के देवइत गांव के समीप जंगल में तीन वर्ष पूर्व पेड़ से लटकती मिला मानव कंकाल की डीएनए रिपोर्ट आ गई है।मामले की विवेचना कर रहे सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कंकाल की डीएनए रिपोर्ट में लापता नवविवाहिता रूपा देवी के माता पिता से मिलान होना बताया जा रहा है।इससे अब स्पष्ट हो गया कि कंकाल नवविवाहिता रूपा देवी का ही है।जिसके बाद सीओ ने और अधिक सक्रियता दिखाते हुए मवई पुलिस टीम की मदद से रूपा देवी के पति सास ससुर व ननद को गिरफ्तार करवाया।और पूँछताक्ष के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
बताते चले कि हंसराजपुर की बेटी रूपा देवी को इसी थाना क्षेत्र के देवइत गांव निवासी सुरेश कुमार रावत ने बहला फुसलाकर कर अगुवा किया था।बाद में दोनों के माता पिता की रजाबन्दी से दोनों की शादी हो गई।रूपा देवी कुछ दिन अपने ससुराल में हंसी खुशी से रह रही थी लेकिन बाद में ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताणित करने लगे।फिर सितंबर 2019 को एक दिन पीड़िता के पिता जगजीवन रावत ने मवई थाने में प्रार्थना पत्र देकर रूपा के ससुराल से लापता होने की तहरीर दी।पुलिस रूपा की तलाश कर ही रही थी।कि करीब दस दिन बाद उसके ससुराल से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल मे एक महिला का पेड़ से लटकता हुआ कंकाल मिला।पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम के लिए भेजा।पोस्मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ।जिससे उसका विसरा पिजर्व किया गया।उसी समय लापता रूपा देवी के पिता का शक और गहरा हो गया।उन्होंने ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर देकर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।मामले की विवेचना कर रहे सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया चूंकि मामला काफी पुराना था इसलिए इन्होंने कंकाल की डीएनए रिपोर्ट मंगाई।जिसमें ये स्पष्ट हुआ कि कंकाल रूपा देवी का ही है।जिसके बाद दहेज हत्या के आरोपी सुरेश कुमार रावत पुत्र बाबू लाल,मीना देवी पत्नी बाबूलाल, सुनीता देवी पुत्री बाबू लाल,बाबूलाल पुत्र स्व मनोहर रावत निवासी देवईत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।