अयोध्या : जिले के रूदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात,बाग की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान की हत्या
फत्तापुर चौराहा स्थित बाग की रखवाली करने गया था बुजुर्ग शिवशंकर
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली कोतवाली क्षेत्र के फत्तापुर चौराहा स्थित एक बाग में बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि ग्राम बिकावल निवासी 60 वर्षीय शिव शंकर रावत पुत्र राम दुलारे रावत बाग की रखवाली करने गए थे। बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उनका खून से लथपथ शव मिला।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित रुदौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के पुत्र रामू का आरोप है कि उसके पिता के सिर पर किसी ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।