अयोध्या : अराजक तत्वों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को किया गायब
माहौल विगड़ने से पूर्व पुलिस हुई सक्रिय,अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मूर्ति की तलाश में जुटी पुलिस।
रूदौली(अयोध्या) ! मवई गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा उखाड़कर गायब कर दिया गया।ऐसा प्रतीत होता है कि ये घटना माहौल को खराब करने की नीयत से अंजाम दी गई है।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस सक्रिय हुई।मामले में पुलिस ने तत्काल अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा का सुराग लगाने में जुट गई है।
बताते चले कि ग्राम मवई के किनारे बाराबंकी जनपद की सीमा के निकट एक कोठरी में करीब 20 वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो फिट की बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गयी थी।ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन उस पर पूजा अर्चना की जाती थी।सोमवार को ग्रामीण राम कैलाश गौतम प्रतिदिन की भांति जब पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा वहां नहीं है।उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो मवई थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी।राम कैलाश गौतम की तहरीर पर कार्यवाहक थाना प्रभारी गुलाम रसूल ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक विकास कुमार चौरसिया को सौंप दी।मवई थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी गुलाम रसूल ने बताया मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई तथा ग्रामीणों से जानकारी भी हासिल की गई।उन्होंने बताया कि शीघ्र प्रतिमा को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।