प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले रामभक्तों का अयोध्या पुलिस करेगी स्वागत


सुरक्षा व स्वागत के मद्देनजर तीन सेक्टर में बंटा रुदौली सर्किल का नेशनल हाइवे
हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पर पुलिस ने बनाया पहला स्वागत कैम्प
फोटो-हाइवे चौकी प्रभारी पटरंगा को स्वागत कैम्प की विशेष व्यवस्था हेतु निर्देशित करते रुदौली सीओ सत्येंद्र भूषण
मवई,हिंदुस्तान संवाद ! आइए रामभक्त ! अयोध्या पुलिस आपका स्वागत करती है।अतिथि देवो: भव की भावना को रखते हुए कुछ इस प्रकार अयोध्या पुलिस भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आने वाले रामभक्तों का स्वागत करेगी।ऐसी तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने लोहियापुल से जिले की पश्चिमी सीमा तक निरीक्षण करते हुए हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पहुंचे।जहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को चौकी पर एक स्वागत कैम्प बनाने का निर्देश दिया।
रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया सर्किल के नेशनल हाइवे को तीन सेक्टर में बांटा गया है।तीनों सेक्टर में मवई पटरंगा व रुदौली के प्रभारी निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा 22 जनवरी को होने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले राम भक्तों के स्वागत हेतु चार कैम्प बनाए जा रहे है।अयोध्या आते वक्त पहला कैम्प हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा व दूसरा पाठक पेट्रोल पंप लोहियापुल के निकट बनेगा।दूसरी ओर अयोध्या से लौटते वक्त कृष्णा ढाबा मुजफ्फरपुर व आबदाना रेस्टोरेंट मथुरा का पुरवा में बनेगा।सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मुस्तैद रहेंगे।साथ ही दो पेट्रोलिंग गाड़ियां हाइवे पर गस्त करती रहेंगी।
विशेष ड्रेस कोड में तैनात जवान कराएंगे रामभक्तों को जलपान
पुलिस द्वारा बनाए गए स्वागत कैम्प में एक पुलिस कर्मी के अलावा दो चौकीदार तैनात रहेंगे।जो एक विशेष ड्रेस कोड में मुस्तैद होंगे।ये जवान अयोध्या आने वाले रामभक्तों को स्वागत कैम्प में रोककर उनको नास्ता चाय कराकर स्वागत करेंगे।चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्वागत कैम्प में रामभक्तों के जलपान हेतु जिले का मुख्य खाद्य उत्पाद मसालेदार गुड रहेगा,इसके अलावा कैम्प में सैनिटाइजर टिशू पेपर के अलावा सर्दी जुखाम बुखार की दवाइयां भी मौजूद रहेगी।
