अयोध्या : भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आज से गांवो को चमकाने में जुटेंगे अफसर
आज से गांवो में मंदिरों व धार्मिक स्थलों की शुरू होगी साफ सफाई,प्रधान व सचिवों की बैठक कर बीडीओ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का दिया निर्देश।
मवई,अयोध्या ! 500 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार वो घड़ी नजदीक आ गई है।22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे।इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी रामनगरी को चमकाया जा रहा है।गांव के लोग भी इस ऐतिहासिक दिन उत्सव की भांति मनाने की तैयारी में जुटे हुए है।शासन सत्ता से जुड़े नेतागण के अलावा विभिन्न विभाग के अफसर भी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात एक किए हुए है।मवई ब्लॉक क्षेत्र में भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।जहां ग्रामीण अपने गांव के मंदिरों को सजाने की तैयारी में जुटे है वही मवई ब्लॉक के नवागत खंडविकास अधिकारी अनुपम वर्मा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गांव में स्थित सभी धार्मिक स्थलों स्कूलों मंदिरों को चमकाने की योजना बना रहे है।शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ मवई ने इस सम्बंध में प्रधान व सचिवों की एक बैठक बुलाई।बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मठ मंदिर अन्य धार्मिक स्थलों के अलावा सरकारी स्कूलों की सफाई के लिए सभी सफाई कर्मियों को लगाया जाय।इसके अलावा प्रधान सचिव कुछ मनरेगा मजदूरों को लगाकर पूरे गांव में सफाई अभियान चलाए।ये अभियान आज 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा।इन्होंने पूरी सख्ती के साथ कहा मेरे निरीक्षण में कहीं भी गंदगी नही मिलनी चाहिए।
16 व 18 जनवरी को सभी छुट्टा गोवंशों को पकड़ने का चलेगा अभियान
बीडीओ मवई अनुपम वर्मा ने कहा कि 16 व 18 जनवरी को हाइवे सहित आस-पास के गांवो छुट्टा बेसहारा गोवंश को पकड़ने का विशेष अभियान चलेगा।इस अभियान में सभी गोवंशों को पकड़कर गो-आश्रय केंद्र में डाला जाएगा।22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बहुत सारे राम भक्त राजमार्ग से होते हुए रामनगरी जाएंगे।ऐसे में एक भी छुट्टा गोवंश राजमार्ग पर न दिखे।इसके लिए ये विशेष अभियान चलेगा।
निर्माणाधीन गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद बीडीओ मवई रानीमऊ गांव पहुंचकर खेलमैदान व निर्माणाधीन अस्थाई गो-आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव लालजी चौरसिया व तकनीकी सहायक मनरेगा आशीष तिवारी को गो-आश्रय केंद्र का शेष कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।इसके अलावा आज से गांव में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्र संतोष यादव राजेश यादव धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।