अयोध्या : विधायक ने अफसरों संग रामभक्तों के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा
30 किमी हाइवे में सात स्वागत द्वार बनेंगे,स्वागत द्वार में ठहरने व जलपान की होगी व्यवस्था
मवई(अयोध्या) ! धर्मनगरी अयोध्या में 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रुदौली विधानसभा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्रशासन के साथ हाइवे से आने वाले रामभक्तों के स्वागत की तैयारियों को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।विधायक ने सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर देश विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत व ठहरने के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।विधायक ने बताया कि रुदौली विधानसभा में जिले की सीमा रानीमऊ से लेकर लोहियापुल तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये जाएंगे।जिसमें अतिथियों को ठहरने सहित जलपान की उचित व्यवस्था रहेगी।इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।इन्होंने बताया कि गंगरेला पेट्रोल पंप,रानीमऊ चौराहा के समीप हाइवे पर पहला स्वागत द्वार बनेगा।उसके बाद मवई चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर,हाइवे पुलिस चौकी,पूरे काजी स्थित शिवाला मंदिर के समीप बाबूपुर पंचायत भवन,गनौली स्थित पंचायत भवन,गनौली गन्ना समिति, रौजागांव चीनी मिल गेट,कुढ़ा सादात,भेलसर चौराहा स्थित राम नरेश ढाबा व धर्मवीर यादव ढाबा पर ठहरने व जलपान करने की व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।सभी जगहों पर सफाई कर्मी व स्वागत के लिए वॉलिंटियर की 24 घण्टे तैनाती रहेगी।
विधायक ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों की सजावट व धार्मिक पूजा पाठ का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।साथ ही विधायक ने सभी निजी संस्थानों के प्रबंधको से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्थानों की सजावट करें।