कानपुर : कल्याणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 लाख का गांजा लेकर बिहार से अलीगढ़ जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार


कानपुर : पुलिस की आंख में धूल झोंककर मादक पदार्थो की अवैध तरह से तस्करी करने एक गिरोह का भांडा फोड़ते हुए कल्याणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।बिहार से करीब 15 लाख रुपये का मादक पदार्थ खरीद कर अलीगढ़ ले जा रहे तीन तस्करों को कल्याणपुर पुलिस ने बिठूर रोड से गिरफ्तार कर लिया है।तलाशी के दौरान इन शातिर तस्करों के पास से एक क्विंटल से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है।तीनों आरोपी अलीगढ़ के निवासी बताए जा रहे है।
बताते चले कि रविवार की दोपहर कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार पर सवार तीन युवक मादक पदार्थ लेकर अलीगढ़ की ओर जा रहे है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सक्रिय हुए और पुलिस टीम के साथ बिठूर रोड के पास स्थित मंगलदीप आपर्टमेंट के पास चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस चेकिंग देखकर कार सवार युवकों ने अपनी गाड़ी वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार सभी युवकों को पकड़ लिया।कार की तालाशी लेने पर पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ के रूप में गांजा बरामद किया।उपनिरीक्षक उस्मान खां ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम अलीगढ़ निवासी राहुल, आकाश तेवतिया व प्रशांत शर्मा बताया। आकाश तेवतिया एमसीए का छात्र है, जबकि राहुल व प्रशांत इंटर पास है।आरोपियों ने बताया कि वह मादक पदार्थ खरीद कर अलीगढ़ बेचने के लिए जा रहे थे।इन्होंने बताया कि आरोपी आकाश के खिलाफ अलीगढ़ में मारपीट, गौतम बुद्ध नगर में आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट पहले से दर्ज है।सभी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इन तस्करों को गिरफ्तार करने में कल्याणपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय उपनिरीक्षक उस्मान खां हरेंद्र सिंह शैलेन्द्र गिरि सतेंद्र सिंह सचिन सिरोही अजय कुमार कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह गौरव कुमार सामिल रहे।
