सीओ रुदौली की अगुवाई में जवानों ने किया पैदल मार्च,दुकानदार कूड़े का ढेर न लगाने का निर्देश
अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर श्रद्धालुओं व जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,पटरंगा रानीमऊ मवई सहित हाइवे के सभी चौराहे पर खाकी ने किया रूटमार्च
रुदौली, अयोध्या ! सावधान ? हाइवे से राम भक्तों का अयोध्या आगमन शुरू हो गया है।उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।रामभक्तों व क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए आपकी मित्र पुलिस हर वक्त पूरी तरह मुस्तैद है।कुछ इस प्रकार आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी की अगुवाई में सर्किल के सभी थानेदारों व पीआरबी जवानों ने हाइवे पर हूटर बजाती गाड़ियों का एक लंबा काफिला निकाला।
हाइवे पर स्थित सभी चौराहे पर पैदल फ्लैग मार्च करते हुए व्यापारियों व गृहस्वामियों से मुलाकात की।सीओ ने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा सड़क पर अपने घरों व प्रतिष्ठानों के साथ कोई भी कूड़े का ढेर नही लगाएगा।जो भी कूड़ा है उसे तत्काल हटाकर साफ करें।सड़क के किनारे जो भी टीन आदि लटकी हुई है उसे तत्काल सही करवा ले।इसके अलावा सड़क के किनारे वाहन खड़ा करें ठेला आदि सड़क की पटरियों पर न लगाएं।टीम में रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह पटरंगा एसओ ओम प्रकाश मवई एसओ आशा शुक्ला सहित सर्किल के सभी पीआरबी के जवान व कांस्टेबल मौजूद रहे।