हाईवे के किनारे हटवाए जा रहे कूड़े के ढेर,गांव-गांव शुरू हुआ उत्साह
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमा पर की जा रही जबरदस्त तैयारी,हाईवे के किनारे लगाए जा रहे प्रभु श्री राम की होर्डिग्स।
मवई,अयोध्या ! अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम गांव-गांव में दिखने लगी है।गांव गांव में सफाई अभियान के साथ साथ मंदिरों व सरकारी संस्थानों को सजाने के कार्य शुरू हो चुका है।मंगलवार को जहां बसौड़ी प्रधान प्रतिनिधि मो0 शाकिब सहित कई ग्राम प्रधान की ओर से हाइवे के किनारे साफ सफाई के साथ ही प्रभु श्री की होर्डिग्स लगाई जा रही थी,वही प्रशासन की ओर से हाइवे के किनारे लगे बड़े बड़े कूढ़े के ढेरों को जेसीबी से हटवाया जा रहा था।एनएचआई टीम हाइवे के बीच सफेद पट्टी रंग रही तो सीमा पर हाइवे पुलिस चौकी टीम रामभक्तों का स्वागत करने में जुटी हुई थी।
हाइवे के किनारे लगने लगे राम पताका
अयोध्या में होने वाले समारोह को लेकर हाइवे के किनारे स्थित लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।अयोध्या आ रहे रामभक्त जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे उन्हें रामनगरी में पहुंचने का एहसास होने लगेगा।सीमा में प्रवेश करते ही हाईवे के किनारे स्थित ढाबा, होटल, पेट्रोल पम्प मालिकों के अलावा घर बनाकर रहने वाले लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राम पताका फहराने लगे है।जो उत्सव का एहसास करा रही है।
विधायक ने भंडारे का किया उद्घाटन
हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पर रामभक्तों के लिए पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है।दूर दूर अयोध्या आ रहे रामभक्तों को यहां तैनात पुलिस सहायता केंद्र में बैठाती है।तत्पश्चात उन्हें तिलक लगाकर उनका माल्यार्पण कर जलपान कराती है।मंगलवार से इस स्वागत कैम्प पर भंडारा भी शुरू करा दिया गया है।जिसका क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर कैम्प में मौजूद कई श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराकर हाइवे चौकी प्रभारी ने उन्हें अयोध्या की ओर रवाना किया।