अयोध्या : हम राम जी के राम जी हमारे है कथाप्रवर प्रशांत त्रिवेदी के भजन से भक्तिमय हुई रुद्रावली

रुदौली(अयोध्या) ! नगर के कटरा मोहल्ले में कथा वाचक प्रशांत त्रिवेदी के द्वारा मंगलवार को श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया कथा का शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव द्वारा श्री रामचंद्र की आरती से हुआ कथा वाचक प्रशांत त्रिवेदी ने श्री राम कथा का गायन किया।उन्होंने हम राम जी के हैं, राम जी हमारे हैं व कईमधुर भजनों से उपस्थित सभी भक्तजनों को भक्तिमय कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि राम एक विचार है जो हर जाति व धर्म के लोगोंको मनवाता का पाठ सिखाते है। उन्होंने कहा कि सीता का स्वरूप एक आदर्श पत्नी के रूप में है। छोटे भाई होने का आदर्श राम केअनुज लक्ष्मण प्रस्तुत करते है । चचेरे भाई होने का आदर्श भरत प्रस्तुत करते हैं। पूरा राज्य मिलने बावजूद प्रभु श्रीराम की चरण पादुकाले जाकर सिंघासन पर रखकर राज्य करते हैं । पूरे विश्व में ऐसे आदर्श नहीं मिलेंगे जो प्रेम भाव बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं । रामकथा काआनंद तभी है, जब वक्ता और श्रोता दोनों सुर, लय, ताल मिलाकर कथा का रसपान करें। प्रेम प्रकट हो जाए तो परमात्मा खुद प्रकट होजाएंगे। प्रेम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। इस अवसर पर सभासद कुलदीप सोनकर आशीष वैश्य रामराज लोधी ज्ञान प्रकाश मिश्र पंकज शर्मा उमाशंकर कसौधन आदि उपस्थित रहे।
