अयोध्या जाने वाला नेशनल हाइवे किया जा रहा गड्ढामुक्त,एसएनपी कंपनी द्वारा सिंगल कोडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
20 जनवरी तक चकाचक हो जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग
अयोध्या : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दुरुस्त हो रहे हैं।जगह जगह डायवर्जन कर एसएनपी कंपनी द्वारा सड़को पर सिंगल कोडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।इसका लाभ अयोध्या आने रामभक्तों के साथ साथ स्थानीय लोगों व यात्रियों को भी मिलने लगा है।वही 22 जनवरी के बाद इस राजमार्ज से होकर गुजरने वाले गैर जनपदों के यात्रियों को भी खासी सुविधा महसूस होगी।
बताते चले शासन ने बीते दिनों निर्देश दिया था कि अयोध्या जाने वाले मार्गों को बेहतर ढंग से दुरुस्त कराया जाए।इसी क्रम में लखनऊ से अयोध्या धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काम शुरू हुआ।गुरुवार को गनौली से रौजागांव के मध्य राजमार्ज पर निर्माणा कार्य तेजी से चल रहा है।इस कार्य में लगे एसएनपी कंपनी के ठेकेदार ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया हाइवे को गड्ढा मुक्त करने के लिए सिंगल कोडिंग का कार्य चल रहा।पूरी उम्मीद है।कि।20 जनवरी तक ये कार्य पूरा हो जाएगा।जिससे रामभक्तों को अयोध्या तक का सफर पूरा करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए युद्ध स्तर से कार्य जारी है।