रुदौली, अयोध्या : 51 हजार रामज्योति से कामाख्या तो 11 हजार दीपों से जगमग होगा अमौनी मठ

भगवान के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर तहसील रुदौली क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों पर उत्सव की तैयारी
रूदौली, अयोध्या ! भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित तहसील रुदौली के सुनबा गांव में विराजमान मां कामाख्या भवानी के दरबार में एक ऐतिहासिक दिन को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।राम मंदिर निर्माण के समय 31 अक्टूबर 2020 से कामाख्या मंदिर पर अनवरत रामनाम पाठ चल रहा है,अब प्राण प्रतिष्ठा तिथि के पूर्व यहां मकर संक्रांति से 11 दिनों तक रामोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे है।22 जनवरी को 51 हजार दीपों से पूरा मंदिर परिसर व कामाख्या घाट जगमग किया जाएगा।इस दिन श्रद्धालुओं द्वारा जाप आदि का कार्यक्रम भी किया जाएगा।पुजारी मनोज मिश्र ने बताया भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल के सहयोग व पुजारी इंद्रेश कौशिक जी महाराज के संयोजन में भव्य दीपोत्सव आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सम्पन्न होगा।इसके अलावा मवई ब्लॉक क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे स्थित अमौनी मठ पर 22 जनवरी को एक उत्सव की भांति मनाने की तैयारी की जा रही है।मठ पर स्थित मंदिर सहित पूरे परिसर व घाटों की सफाई की गई है।21 जनवरी को सामूहिक राम नाम संकीर्तन पाठ का आयोजन किया है।22 जनवरी को यहां दीपोत्सव मनाया जाएगा।मठ के महंत सत्य भारती महाराज के संयोजन में 11 हजार दीप मंदिर व घाटों पर जलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाया जाएगा।इनके अलावा पटरंगा गांव के दुर्गा मंदिर लोधपुरवा गांव का दुर्गा मंदिर रानीमऊ स्थित भोलेनाथ मंदिर व रानीमऊ चौराहा स्थित संतोषी माता के मंदिर बाबूपुर के निकट स्थित भोलेनाथ के मंदिर को सजाकर यहां उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।
