अयोध्या : नगर विधायक ने नगर वासियों क्या किया आह्वान 22 जनवरी को करें पूजन भजन मनाए दीपावली
सिविल लाइन से चौक सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर लगवाएं जय श्री राम के भगवा ध्वज
अयोध्या 20जनवरी।अयोध्या नगर विधायक वेद गुप्ता आज प्रातः से ही सिविल लाइन से चौक मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर राम नाम के भगवा ध्वजों का वितरण करते हुए उन्हें लगवाते रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने आम जनमानस से संवाद स्थापित कर नगर वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान भवनों पर पूजन- भजन, सुंदर काण्ड का आयोजन करें। रामचरितमानस पाठ, राम भजन का गान करें। इसके साथ-साथ संध्या काल में पूरे नगर को दीपों झालरों से प्रज्वलित कर दीपावली मनाये।495 वर्ष बाद वह समय आया है जिसको शब्दों में वर्णन करना अत्यंत कठिन है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,आज अयोध्या स्वर्णिम रूप में पूरे विश्व में अपनी छठा बिखेर रही है जिसके लिए मैं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी वह आदरणीय आदित्यनाथ योगी जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।उन्होंने नगर वासियों से कहा कि 22 जनवरी को देश-विदेश से श्रद्धालु, भक्त और अतिथि अयोध्या आ रहे हैं हमें उनका तन मन से स्वागत करना है। हमें उनके स्वागत में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़नी है ताकि जब वह यहां से जाएं तो उनके मन में श्री राम की नगरी अयोध्या को लेकर हर्ष और आभार स्थापित रहे।विधायक वेद गुप्ता कई दिनों से शहर के विभिन्न स्थान पर भगवा राम नाम के ध्वजों का वितरण कर भवनों पर लगवा रहे हैं।