April 20, 2025

अयोध्या : चांदी थाल में बेसन लड्डू सजाकर रामलला सरकार को लगाया जाएगा भोग

IMG_20240120_131054.jpg

देवरहा हंस बाबा के आश्रम की ओर से 1111 मन तैयार कराया जा रहा लड्डू,प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य सहित अन्य भक्तों में बटेगा प्रसाद

अयोध्या ! श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा।इस उत्सव में हर रामभक्त अपनी अपनी श्रद्धा के अनुरूप कुछ न कुछ रामलला सरकार को अर्पित कर रहा है।इस दिव्य उत्सव में पूज्य संत देवरहा हंस बाबा के विंध्याचल आश्रम की ओर से भोग प्रसाद के 1111 मन लड्डू तैयार कराया जा रहा है।जिसे चांदी के सात थाल में रखकर रामलला सरकार को भी भोग लगाया जाएगा।7 जनवरी से लड्डू बनाने का कार्य शुरू हो गया,जो सूरत गुजरात के रहने वाले रतनलाल अग्रवाल की देखरेख में दर्जनों कार्यकर्त्ताओं द्वारा मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट के प्रांगण में तैयार किया जा रहा है।आश्रम के ट्रस्टी ने बताया कि देवरहा बाबा की ओर वर्ष 1989 में ये भविष्यवाणी की गई थी,कि भगवान राम का भव्य दिव्य मंदिर सबकी सहमति बनेगा इसमें कोई रुकावट नही आएगी।बाबा की भविष्यवाणी सत्य हुई।इसको लेकर इनके शिष्य देवरहा हंस बाबा विंध्याचल आश्रम के द्वारा 11 सौ 11 मन का लाडू भोग पूज्य श्री देवरहा बाबा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वितरण हेतु बनाया जा रहा है।

भगवान को भोग लगने के आमंत्रित रामभक्तों को बटेगा ये प्रसाद

देवरहा हंस बाबा के आश्रम की ओर से बन रहा 11 सौ 11 मन अर्थात 44 हजार 440 किलो लड्डू में से 7 चांदी के थाल द्वारा पहले भगवान रामलला को भोग लगेगा।उसके बाद कार्यक्रम विशेष रूप से आमंत्रित किए वीआईपी गेस्ट को एक बैग में पैक कर दिया जाएगा।प्रत्येक बैग में पांच लड्डुओं से भरा स्टील टिफिन,एक रामनामी दुपट्टा व देवरहा हंस बाबा का ग्रंथ रहेगा।एक हजार स्टील की थालियां में लड्डू रखकर अयोध्या के सभी मंदिरों में पहुंचाया जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के आधार पर ही अन्य मंदिरों में भी लड्डू का भोग लगेगा।इसके अलावा 26 जनवरी से 28 फरवरी तक हर प्रान्त से विहिप आरएसएस के हर प्रान्त से आने वाले लोगों को शुद्ध घी से बना 15 00 किलो हलुआ वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading