अयोध्या : मवई थाने में नवनिर्मित पिंक महिला शौचालय का हुआ उद्घाटन
एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में महिला प्रधान रेनू ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मवई,अयोध्या ! यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अयोध्या जनपद के सभी थानों में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है।कई थानों में निर्माण पूर्ण भी हो गया है।रविवार को मवई थाने पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने परिसर में नवनिर्मित पिंक महिला टॉयलट का नौरोजपुर बघेडी गांव की प्रधान रेनू यादव से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया।
उद्घाटन के बाद एसपी ग्रामीण ने टॉयलेट कक्ष का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवई एसओ आशा शुक्ला को नियमित साफ-साफ आदि को लेकर निर्देश दिया।एसपी ग्रामीण ने बताया शासन के निर्देश के बाद जनपद के सभी थानों पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है।जिले के अधिकतम थाना कोतवाली में निर्माण भी हो गया है।मवई थाने में नवनिर्मित पिंक टॉयलेट में दो सीट के अलावा स्नानागार भी बनाया गया है।इन्होंने बताया कि थानों पर महिला शौचालय न होने से महिला फरियादियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था।अब पिंक टॉयलेट बनने के बाद इस समस्या से क्षेत्र की महिलाओं को निजात मिलेगी।इस मौके पर सीओ आशीष निगम, रूदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह,पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, बाबाबाज़ार थानाध्यक्ष राजेश सिंह,हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ग्राम प्रधान लालता भानू प्रताप यादव राम जी पाल मौजूद रहे।