अयोध्या : तो इस वर्ष भी ईंट के दाम कम होने की उम्मीद नही,बेमौसम बरसात से ईट निर्माताओं की टूटी कमर
दो दिन से हुई बारिश में गल गई लाखों की कच्ची ईंट।कोयला सस्ता होने के बावजूद ईंट के दाम कम होने पर फिर गया पानी
रुदौली,अयोध्या ! इस बार कोयला का दाम भले ही कम हो गया है,लेकिन ईंट के दाम कम होने के आसार नही दिख रहे।अयोध्या जनपद में पिछले पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही वेमौसम बरसात ने जहां जनजीवन बेहाल है,वहीं ठंड में इजाफे का बोनस भी मौसम की ओर से दिया गया है।इस बारिस एक ओर सरसों आलू के किसानों को भारी नुकसान हुआ है,वही तेज हवा चलने से आम बागवान को भी आंशिक नुकसान का सामना करना पड़ा।वेमौसम हुई इस बरसात में सबसे अधिक नुकसान ईट-भट्टा मालिकों को हुआ है।अचानक मौसम में आए बदलाव से भट्ठों पर पाथकर रखी गई ईटें गल गई,जिससे भट्टा मालिकों को करारी चपत लगी है।भट्टा मालिको को हुए नुकसान का खामियाजा आमजनमानस को ही उठाना पड़ेगा।इस कोयला का रेट घटने जहां ईंट के दाम में कमी आने की उम्मीद जगी थी,लेकिन इस वेमौसम बरसात ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया।
मवई ब्लॉक के बीबीपुर गांव में स्थित डान ईंट भट्ठा के मालिक आफताब खान ने बताया इससे पूर्व हुई बारिश में भट्टा मालिकों को नुकसान हो चुका है।इधर दो दिन में हुई तेज बारिश से भट्टा मालिकों को ज्यादा नुकसान हो गया।उर्फी ब्रिक फील्ड मवई चौराहा के स्वामी वैश मोहम्मद ने बताया कि जहां कच्ची ईंट की पथाई की गई थी वहां पानी भर गया।बहुत सारी ईंट गल गई।एचएस ब्रिक फील्ड मालिक भट्टा सैय्यद शाहिद हुसैन(रुमी) बताते हैं कि अभी दो दिन पूर्व ही उनके भट्ठे पर मजदूरों ने लगभग 10 लाख रुपये की कच्ची ईंटें पाथकर रखा था,अभी भट्ठे में आग लगाने की तैयारी हो रही थी कि अचानक मौसम मे आए बदलाव और रिमझिम वर्षा ने सब कुछ चौपट कर दिया।इन्होंने बताया कोयला का दाम घटने के बावजूद इस ईंट के दाम में कोई कमी नही होगी।चूंकि ऐसे मौके पर ये बारिश हुई कि सभी ईंट निर्माता को भारी नुकसान हो गया।