अयोध्या : तो अब दंत रोगियों को अपनी ही सीएचसी पर मिलेगा उपचार
जिले की आठ सीएचसी पर डेंटल चेयर व उपकरण लगाने को शासन से मिली स्वीकृति,सीएचसी पर सेवा न मिलने से दंत रोगियों को मुख्यालय तक लगानी पड़ती थी दौड़
मवई,अयोध्या ! ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सरकार का प्रयास जारी है।हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के दंत रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी स्तर पर डेंटल चेयर व अन्य उपकरण को उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी।जिसे शासन द्वारा स्वीकृति भी दे दी गई है।सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले दंत रोगियों को कुशल चिकित्सक से उपचार कराने के लिए जिला व प्रदेश मुख्यालय तक की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।
बताते चले कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जहां ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी-पीएचसी की स्थापना किया है।वही शहर यानि जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर आदि की स्थापना की है।ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अभी तक नियमित टीकाकरण नार्मल डिलवरी सर्दी जुखाम बुखार का ही उपचार होता रहा।लेकिन अब इन अस्पतालों में दंत रोगियों का भी उपचार होगा।जिनकी संख्या ग्रामीण क्षेत्र में अधिक है,क्योंकि जिले के 8 सीएचसी पर डेंटल केयर यूनिट की भी स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।जो ऐसे रोगियों के उपचार में मददगार होगा।
डेंटल चेयर व उपकरण का वर्षों से था इंतजार
सीएचसी पीएचसी स्तर पर अब ग्रामीण तक मामूली बीमारियों का प्राथमिक उपचार होता रहा है।गंभीर रोगी अक्सर जिला मुख्यालय ही रेफर होते रहे।दंत रोगियों की बात करें तो जिले के लगभग सभी सीएचसी पर दंत चिकित्सक की तैनाती बहुत पहले हो गई।लेकिन उपकरण व दवाइयां की सुविधा न होने से दंत रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य सेवा का लाभ नही मिल पाता था।दंत चिकित्सक भी बिना काम के ही वेतन लेते रहे।मवई ब्लॉक क्षेत्र उमेश कुमार जनार्दन ने बताया सीएचसी पर दंत चिकित्सक की तैनाती है।लेकिन मुफ्त उपचार का लाभ नही मिल पाता है।
इन सीएचसी पर डेंटल चेयर स्थापित करने की मिली स्वीकृति
यूपी के विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी द्वारा जारी की 150 सीएचसी की सूची में अयोध्या जिले की आठ सीएचसी का नाम शामिल है।जिस पर डेंटल चेयर व अन्य उपकरण की स्थापना की जाएगी।इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मवई खंडासा तारुन सोहावल पूराबाजार मिल्कीपुर मसौधा व मया बाजार का नाम शामिल है।सीएचसी मवई के अधीक्षक डा0 पीके गुप्त ने बताया मवई में डेंटल चेयर की स्थापना को शासन से स्वीकृति मिली है।
बयान
“जिले की सीएचसी पर डेंटल यूनिट लगाने की बात शासन स्तर पर चल रही है।आठ सीएचसी का चयन भी किया जा चुका है।प्रति सीएचसी पर लगभग 5 लाख की अनुमानित लागत का खर्च आएगा।बजट की स्वीकृति होते ही चयनित आठों सीएचसी पर डेंटल चेयर व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे।”
डा0 संजय जैन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या