मवई, अयोध्या : ग्रामीणों के विरोध बाद सड़क निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक

मवई,अयोध्या ! मवई ब्लाक के अशरफनगर से हुबल्लीपुर माइनर पटरी पर लगभग एक किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण निर्माण कार्य हो रहा है।जिसमें गुणवत्ता विहीन निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध कर दिया।ग्रामीणों के विरोध पर निर्माण कार्य रुक गया।ग्रामीण शांति रमन यादव,नमन यादव, परशुराम, तुलसीराम गौतम, पुग्गी लाल गौतम आदि लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक को दरकिनार किया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुरानी सड़क पर मौजूद गड्डों में बिना गिट्टी की पटाई के ही सड़क बनाई जा रही है।वही सड़क के किनारे तालाब में बही सड़क को न पाटकर माइनर के किनारे घटिया पटाई कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसे संबंधित जेई व ठेकेदार को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है।लोकनिर्माण विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियंता लालमणि पटेल ने बताया कि तालाब की पटरी बनाने में अभी दिक्कत आ रही है।तालाब का पानी सूखने के बाद जेसीबी मशीन द्वारा पटरी बना दी जाएगी। सड़क निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री लगाई जा रही है।ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
