May 11, 2025

अयोध्या : नवसृजित नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम कार्यालय भवन का हुआ लोकार्पण

IMG-20240312-WA0081.jpg

मवई,अयोध्या ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई करोड़ों की लागत से नगर विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ रूदौली विधानसभा की नवसृजित नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने नवनिर्मित नगर पंचायत माँ कामाख्या कार्यालय भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया।विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नवनिर्वाचित सभासदों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के उपरान्त संबोधन को सुना।विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे लगातार उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हो रहा है,उन्होंने कहा कि रूदौली विधानसभा के माजनपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बन रहा है इससे रोजगार के अवसर के साथ मेडिकल की अच्छी शिक्षा एवं अच्छा इलाज मिलेगा।यही नहीं अमराई गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, झरना नाला पुल का निर्माण,कई बिजली घरों का निर्माण, कई पुलों का निर्माण, गांव गांव बस्तियों को डामरीकरण से जोड़ना,रूदौली रेलवे पुल का निर्माण, रुदौली नगरपालिका का विस्तार,नवसृजित नगर पंचायत माँ कामाख्या का गठन,कई सड़को का चौड़ीकरण निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि नवसृजित मां कामाख्या कार्यालय भवन का निर्माण हो जाने से नगर पंचायत में विकास कार्य को गति मिलेगी।अवर अभियंता अजय सिंह ने बताया कि नगर पंचायत मां कामाख्या कार्यालय भवन का निर्माण 1 करोड 80 लाख की लागत से किया गया है जिसमें मुख्य भवन- मीटिंग हॉल,अधिशासी अधिकारी कक्ष,चेयरमैन कक्ष, ऑफिस स्टाफ कक्ष,जेई कक्ष,स्टोर रूम,रिकॉर्ड रूम,पब्लिक सर्विस एरिया, टॉयलेट ब्लॉक,सीढ़ी कक्ष,बाउंड्रीवॉल,सेप्टिक टैंक व सोकपिट तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य कराया गया है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, राकेश तिवारी, किशोरीलाल भारती, श्रीनाथ यादव,राजेश शर्मा सहित समस्त सभासद व नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading