अयोध्या : सोने चांदी के कीमती जेवरात सहित 25 हजार नकदी बटोर फरार हुए चोर
आधी रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,मवई थाना क्षेत्र के बघेडी गांव का मामला,चोरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
मवई(अयोध्या) ! स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के कीमती जेवरात सहित 25 हजार की नकदी बटोर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटना की जानकारी एसओ मवई को दी।
बताते चले कि राष्ट्रीय राजमार्ग से दुल्लापुर-उमापुर संपर्क मार्ग के मध्य स्थित बघेड़ी गांव में सड़क के किनारे ही अमरनाथ यादव का घर स्थित है।पीड़ित के मुताविक नित्य की भांति वो अपने परिवारीजन समेत भोजन आदि के बाद सो गए।रात्रि लगभग ढाई बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा घर का दरवाजा खुला है।कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये।कमरे में रखा उसका बक्शा गायब था।उसे घर में चोरी की आशंका हुई।वो परिजनों को जगाकर पहले पूरे घर की छानबीन की।तत्पश्चात घर के दरवाजे व पीछे देखा,तो घर के पीछे थोड़ी दूर पर पीड़ित के ही खाली पड़े खेत में बक्शा बरामद हुआ।पीड़ित का आरोप है कि बक्शा तो मिल गया, लेकिन उसमें रखी सोने चांदी की कीमती जेवरात व पत्नी के इलाज के लिये रखे 25 हजार रुपये गायब मिले।पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि बॉक्स से चोरों ने एक सोने की झुमकी,एक सोने का बाला,एक सोने की चैन,एक सोने की अंगूठी,एक जोड़ी चांदी की पायल,एक जोड़ी चांदी की बिछिया व 25 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये।मवई एसओ आशा शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।