लापता मासूम ज्योति का तीसरे दिन भी नही लगा सुराग,पुलिस की दो टीमें जंगल झाड़ी खेत खलियान में कर रहे खोजबीन
मवई थाना क्षेत्र के कुंडिरा गांव का मामला,अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन
फोटो-मवई के कुंडिरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से बातचीत करते सांसद पुत्र अजीत प्रसाद
मवई(अयोध्या)! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडिरा गांव से लापता 3 वर्षीय मासूम बच्ची ज्योति का तीसरे दिन भी सुराग नही लग सका।सीओ के निर्देश पर थाना स्तर पर गठित पुलिस की दो टीमें लगातार गांव में डेरा डालकर जंगल झाड़ी खेत खलियान में खोजबीन कर रही है।खबर लिखे जाने तक पुलिस मासूम बच्ची का सुराग लगाने में असफल रही।
बताते चले कि कुंडिरा गांव निवासी विश्राम की पत्नी ने 15 दिन पूर्व एक कन्या को जन्म दिया।मंगलवार की देर रात्रि उमस भरी गर्मी के चलते पत्नी अपनी जन्मी कन्या व 3 वर्षीय मासूम बेटी को लेकर छत पर सो रही थी।घर के बाहर अपने बेटे के साथ पिता विश्राम रावत सो रहा था।बुधवार की सुबह 4 बजे जब पत्नी की नींद खुली तो देखी उसकी बेटी ज्योति चारपाई से गायब है।परिजनों ने उसकी खूब तलाश की।बेटी का कहीं पता न चलने से दुखी पिता विश्राम ने थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ आशीष निगम एसओ संदीप त्रिपाठी मय दल-बल के साथ गांव पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर मासूम ज्योति की तलाश में जुट गए।पुलिस की दो टीम लगातार गांव में डेरा डाले हुए है।पुलिस लोगों के घरों के अलावा जंगल झाड़ी खेत खलियान तालाब में खोजबीन कर रही है।पीड़ित के घर के करीब एक गन्ने की खेत को भी पुलिस ने कई बार छानबीन की।लेकिन कोई संफलता नही मिली।सूत्र बताते है कि मामले में पुलिस ने गांव के तीन युवकों को उठाकर पूँछताक्ष कर रही है।एसओ मवई संदीप त्रिपाठी ने बताया कि लापता मासूम ज्योति का अब तक कोई सुराग नही लग सका है।हमारा प्रयास जारी है।
सांसद पुत्र ने कुंडिरा गांव पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
ग्राम कोंडरा में तीन साल की मासूम दलित बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के निर्देश पर उनके पुत्र अजीत प्रसाद गांव पहुंचे।इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए दुख प्रकट किया।उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना का शीघ्र अनावरण करने को लेकर कहा।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ, पूर्व प्रधान मो0 इदरीश खाँ,पूर्व ग्राम प्रधान सरवन यादव के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।