अयोध्या : बहू व पत्नी को पिटता देख पिता ने खोया आपा,चाकू से हमला कर इकलौते पुत्र की कर दी हत्या

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित रमई इंदारा गांव में रक्षाबंधन पर्व की देर रात्रि एक पिता ने अपने इकलौते पुत्र के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर लहूलुहान कर दिया।परिजन पुलिस को वारदात की सूचना देते उसे घायलावस्था में सीएचसी मवई ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हत्यारे पिता को उसके घर से हिरासत में ले लिया है।
ये भी देखे
://youtu.be/mnQGMcNG1YM?si=WyAeg4pwCJb4e_mO
बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ गांव स्थित है।यहां के रहने वाले रिंकू रावत पुत्र जगदीश रावत उम्र 35 वर्ष सोमवार को रक्षाबंधन की शाम बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपने घर आया था।सायं 6:30 दोनों बहनों ने राखी बांधी।उसके बाद सभी ने शराब पी।रात करीब 9 बजे मां जानकी ने सबको खाना खाने के लिए कहा,लेकिन इकलौता बेटा रिंकू अपनी पत्नी व पांचों बच्चों को लेकर आबादी के मकान में सोने के लिए जा रहा था।जाते समय किसी बात को लेकर पत्नी पर नाराज होते हुए उसे मारने लगा।बहू की चीख पुकार पर सासू मां जानकी उसे बचाने पहुंचे।नशे में धुत्त रिंकू ने अपनी मां को भी पीट दिया।ये सब देख नशे में धुत्त पिता जगदीश ने अपने इकलौते बेटे के गले पर चाकू से कई वार कर दिया।जिससे वो घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गया।परिजन व पुलिस उसे सीएचसी मवई ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हत्यारोपी पिता जगदीश को हिरासत में लिया है।
