April 19, 2025

अयोध्या में फिर सनसनीखेज वारदात,4 साल की मासूम से दुष्कर्म,आरोपी सलमान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Picsart_24-08-27_07-37-00-088.jpg

अयोध्या में एक बार फिर मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है।4 साल की मासूम के साथ पड़ोसी युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।

अयोध्या : यूपी के अयोध्या में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आया है।पड़ोस में रहने वाले इंसान के रूप में एक हैवान ने मासूम बच्ची के साथ से दरिंदगी की है।घटना को अंजाम देने के बाद गैरसम्प्रदाय का ये युवक मौके से फरार हो गया।हालांकि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटना के महज कुछ ही घण्टे के अंदर उसे एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

अयोध्या में सनसनीखेज वारदात,देखे पूरी खबर

बताते चले कि अयोध्या जिले के भदरसा में अभी कुछ सप्ताह पूर्व मासूम के साथ गैंगरेप का मामला सामने के बाद इस घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया था।जिसके बाद आरोपी को जेल भेजने के साथ उसके अवैध संपत्ति पर बुलडोजर तक चलवा दिए गए।लेकिन इस कार्यवाही के बावजूद हैवानों में कोई डर नही है और सोमवार को पुनः इसी जनपद के थाना महाराजगंज के कुम्भीया गांव में 4 वार्षिय दलित बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक युवक पर हैवानियत का आरोप लग गया है।

पुलिस की गोली का शिकार हुआ दुष्कर्मी,देखे वीडियो

रेप करने वाला 35 वार्षिय सलमान है,जो वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।हालांकि वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था।महाराजगंज के ही ऐमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के समीप उससे मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में सलमान गोली लगने से घायल हुआ है।उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाय गया है।बताया जाता है कि 4 वर्षीय बच्ची के साथ सलमान ने गलत काम किया।मासूम शाम से ही लापता थी।जब वह 4-5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई।जिसके बाद वह सलमान के घर के पास मिली।वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मासूम हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए तनाव को देखते हुए गांव में एहतिहात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

ये भी देखो

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading