April 20, 2025

पीएम आवास को लेकर रुदौली-मवई में बैठकों का दौर शुरू,4 दर्जन गांवों में बैठक आज

IMG-20240828-WA0128.jpg

मवई के जैसुखपुर व नूरपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित की गई बैठकफोटो-मवई ब्लॉक के जैसुखपुर में आयोजित बैठक पीएम आवास के लिए आवेदन लेते सचिव राजनमवई(अयोध्या) ! सरकार के फरमान के बाद अब प्रधानमंत्री आवास के लिए नए सिरे से सर्वे के साथ ग्राम पंचायतों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है।बुधवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र के जैसुखपुर व नूरपुर ग्राम पंचायत में खुली बैठक आयोजित कर आवास के लिए आए करीब 63 लोगों ने आवेदन किया है।जिनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया गया है।आज दोनों ब्लॉकों के करीब 4 दर्जन ग्रामपंचायतों में आज बैठक होनी है।
बताते चले कि ब्लॉक व ग्राम पंचायत में आयोजित चौपालों व तहसील दिवसों में लगातार आवास की मांग कर रहे आवेदकों के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने नए सिरे से सर्वे कराने का निर्देश दिया।आवास पात्रता के लिए निर्धारित 21 मानकों में से 11 मानक को भी सरकार ने हटा दिया है।अब सिर्फ दस बिंदुओं पर आवास के लिए पात्र व अपात्र की छंटनी करनी है।इस संबंध में बीडीओ मवई व रुदौली ने सभी सचिवों को पत्र जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर खुली बैठक कर आवेदकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।बुधवार को मवई ब्लॉक नूरपुर गांव में आयोजित बैठक में ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया ने बताया कि बैठक में पात्रता के सभी बिंदुओं को पढ़कर सुनाया गया।और बैठक में कुल 23 आवेदकों के नाम दर्ज किए गए है।वही सचिव राजन ने बताया जैसुखपुर में कुल 40 लोगों ने आवेदन किया।मवई बीडीओ अनुपम वर्मा ने बताया आज गुरुवार को रानीमऊ सिपहिया कोटवा शेरपुर रतनपुर भटमऊ उमापुर रेछ सहित कुल 17 ग्राम पंचायतों में बैठक होगी,वही बीडीओ अखिलेश गुप्त ने बताया आज भेलसर गौरियामऊ कूढा सादात भौली ऐहार सहित करीब 40 ग्राम पंचायतों में बैठक है।गांव में डुग्गी पिटवाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी गई है।इन्होंने बताया सभी पात्रों का पंजीकरण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 रजिस्टर में कराया जाएगा। इस चयन से जुड़ी प्रत्येक पहलू की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जायेगी।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading