राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डाकघर में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

अयोध्या : अयोध्या मण्डल डाकघर कार्यकाल में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पोस्टमैन, एम टी एस बनाम डाक सहायक महिला पुरूष बैडमिंटन, रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
इस खबर को भी देखो
बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग में डाक सहायक संवर्ग ने बाजी मारी तो वहीं रस्साकशी में महिला पोस्टमैन संवर्ग तथा पुरुष वर्ग में डाक सहायक संवर्ग ने परचम लहराया, रस्साकशी प्रतियोगिता को देखने के लिए डाकघर परिसर व बाउंड्री बाहर हजारों संख्या में दर्शकों की भारी भीड़ लगी हुई थी। बैडमिंटन खिलाड़ी में राजेशवर दूबे, ज्योतिरादित्य सिंह, प्रकाश चौधरी, वासदेव यादव पुरस्कृत हुए तथा रस्साकशी खेल में पोस्टमैन महिलाओं में नीलू सोनी एवं डाक सहायक में चन्द्रेश वर्मा को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने पुरस्कार देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ रहने मात्र से ही अपने जीवन के बहुमूल्य समय को अच्छे कार्यो में व्यतीत किया जा सकता है साथ ही इस अवसर पर सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु निरीक्षक हरिमोहन सिंह द्वारा प्रेरित भी किया गया। इस दौरान प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, धीरेन्द्र दूबे पंकज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, प्रकाश चौधरी, अनामिका, अर्चना चाँदनी वर्मा, प्रियंका जायसवाल, पूजा, रजनी, सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे ।
