January 29, 2025

अयोध्या : एक माह से नहर के पानी में अठखेलियां कर रही 8 फिट लंबी डॉल्फिन मछली पकड़ी गई

पुलिस व वन विभाग की सयुंक्त टीम के मौजूदगी में जाल डालकर पकड़ा गया,नहर में पानी कम होने पर मिली सफलता,देर रात्रि सरयू नदी में छोडी गई डाल्फिन

फोटो:शारदा सहायक नहर के पानी से जाल द्वारा बाहर निकालते डाल्फिन

रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली सर्किल से गुजरी शारदा सहायक नहर के पानी में विगत एक माह से अठखेलियां कर रही डाल्फिन मछली आखिरकार शनिवार की देर शाम रेस्क्यू कर ली गई।इसे पटरंगा थाना क्षेत्र के ईचौलिया गांव के निकट से जाल के सहारे पकड़ा गया।वनकर्मियों ने उसे पिकप पर लादकर सरयू नदी में देर रात को छोड़ दिया गया।

इस खबर को भी देखे

बताते चले कि शारदा नदी से निकली शारदा सहायक नहर के पानी में विगत माह एक डाल्फिन मछली भटककर आ गई।विगत माह ये मछली सर्व प्रथम पटरंगा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निकट नहर के पानी में अठखेलियां करती देखी गई।जो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गई।उसके मवई थाना क्षेत्र के नरौली ठोकर व रुदौली कोतवाली क्षेत्र में डाक बंगले के समीप देखी गई।यहां वनकर्मियों द्वारा इसे पकड़ने का प्रयास किया गया,लेकिन असफलता हाथ आई।शनिवार की शाम नहर में पानी घटते ही ये मछली ईचौलिया गांव के समीप खूंखार कुत्तों से घिरी देखी गई।

मिलिए प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डा सरवर जमाल से

ग्रामीणों की सूचना पर पटरंगा थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल मय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच सूचना वन क्षेत्राधिकारी रुदौली को दिया।वन विभाग के फारेस्टर अशोक कुमार वर्मा व सुखराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डॉल्फिन मछली को पकड़ने के लिए एक रेस्क्यू किया।इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ डाल्फिन को देखने के लिए उमड़ पड़ी।फारेस्टर अशोक वर्मा ने बताया नहर से पकड़ी गई डाल्फिन करीब 8 फिट लंबी व लगभग एक कुंतल वजन की थी।जिसे पिकप लादकर देर रात्रि सरजू नदी में साकुशल छोड़ दिया गया।

इस अपराधी की 5 करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading