अयोध्या : रुदौली के मुरादाबाद गांव में हिंसक जानवर की ने दी दस्तक ,डेढ़ दर्जन बकरियों को बनाया निवाला
आए दिन देर रात्रि पालतू बकरियों के बच्चों को बना रहा शिकार,ग्रामीणों के दौड़ाने पर झाड़ियों व खेतों में दुबक जाता है ये जानवर
रुदौली(अयोध्या) ! वन रेंज रुदौली क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पिछले कई दिनों से हिंसक जानवर ने दस्तक देते हुए पालतू बकरियों को अपना निवाला बना रहा है।ग्रामीणों का दावा है कि ये हिंसक जानवर भेड़िया है।जिसे कई बार दौड़ाते हुए देखा भी गया है।ग्रामीणों के मुताविक इस हिंसक जानवर से लोगों में दहशत व्याप्त है।ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।
फिर चला बुल्डोजर, देखे पूरी खबर
बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादाबाद मजरे बहोरिकपुर में पिछले कई दिनों से हिंसक जानवर ने आतंक मचा रखा है।गांव के निवासी संजय ने बताया कि इस हिंसक जानवर ने अब तक गांव से करीब डेढ़ दर्जन पालतू बकरियों को अपना निवाला बना लिया है।इन्होंने बताया कई बार ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया,लेकिन वो खेतों व झाड़ियों में जाकर छिप जाता है।
अयोध्या में लव स्टोरी का खौफनाक अंत,देखे खबर
इस हिंसक जानवर ने पिछले 20 दिनों के अंदर 17 पालतू बकरियों व उनके मासूम बच्चों को अपना शिकार कर चुका है।ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि गांव के सीताराम राजितराम अमृतलाल साहब शरण सरोज कुमारी मोहनलाल गुड्डू सजीवन सुरेंद्र संजय आदि की बकरियों को हिंसक जानवर अपना निवाला बना चुका है।वही बरसाती पुत्र रामफेर की पालतू बकरी के तीन मासूम बच्चे भी लापता है।पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नही मिली।पता करवाता हूँ।वही क्षेत्रीय फारेस्टर अशोक वर्मा ने कहा मामला संज्ञान में आया है टीम ने गांव के आस-पास देखा कहीं किसी बकरी का शव या अवशेष नही मिला है।