April 20, 2025

बाराबंकी : मोबाइल शॉप में हुई चोरी का कोठी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा,दो चोर गिरफ्तार,चोरी की 16 मोबाइल भी बरामद

Picsart_24-09-03_07-17-36-285.jpg

कोठी(बाराबंकी) ! जिले की कोठी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।एसएचओ संतोष सिंह के नेतृत्व क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से दुकान से चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन के साथ एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है।

इसे भी देखो

बताते चले कि थाना क्षेत्र के भानमऊ चौराहा स्थित मोबाइल शॉप पर नकब लगाकर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया है।जिनके पास से मोबाइल शॉप से चुराए गए 16 नए मोबाइल फोन व तमंचा भी बरामद हुआ है।पुलिस ने पहले से दर्ज चोरी के मुकदमे में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।एसओ के मुताविक सोमवार को दोनों शातिर चोरों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया।जहां न्यायलय द्वारा पुलिस की रिमांड को मंजूर करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को थाना क्षेत्र के ही शंभूसराय मजरे आदमपुर भटपुरवा गांव निवासी शिवचन्द्र रावत पुत्र राकेश रावत ने मोबाइल शाप में सेंध काटकर चोरी की सूचना दी थी।सूचना पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी,कि तभी रविवार को दौरान पुलिस गश्त के समय चोरी के फोन बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शातिर चोर नीलकमल यादव पुत्र शमरेश यादव व दीपक यादव पुत्र मनोज यादव की पुलिस को भनक लग गई।पुलिस टीम ने भानमऊ गंगागंज नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर फोनों को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी के 16 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए।साथ ही दीपक यादव के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों ने भानमऊ चौराहा स्थित आर्यन मोबाइल शॉप पर चोरी करना स्वीकार किया है।खुलासा करने वाली टीम में इस एसएचओ संतोष सिंह के अलावा उपनिरीक्षक संजय यादव हेड कांस्टेबल जलालुद्दीन भानु प्रताप राजेश्वर सिंह योगेंद्र यादव अफजाल सामिल रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading