मिल्कीपुर क्षेत्र में गैरसम्प्रदाय युवक द्वारा किए गए दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में शुरू हुई सियासत

अयोध्या :खंडासा थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव में दलित किशोरी के साथ गैर संप्रदाय के युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार आरोपी शाहबान के गांव राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई।मिल्कीपुर तहसीलदार और पांच कर्मचारियों की टीम ने आरोपी युवक के जमीनों की नाप जोख व पैमाइश शुरू की।इससे पहले खंडासा पुलिस ने आरोपी शहबान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुका है।इस मामले में अब सियासत शुरू हो गई है।सियासतबाजों द्वारा एक दूसरे के।दलों पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।शुक्रवार को अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी पीड़िता के घर पहुंचे।साथ मे पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ भी मौजूद रहे।थोड़ी देर बाद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी पीड़ित के घर पहुंचे।मिल्कीपुर से बसपा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी भी उनके साथ रहे,पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।फिर मिल्कीपुर के भाजपा से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी पीड़िता के घर पहुंच ढांढस बंधाया।इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित पीड़ित के घर पहुंच ढांढस बंधाया।कल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी गांव का दौरा करेगा।इसमें छः सदस्य रहेंगे।
बहरहाल मिल्कीपुर क्षेत्र में हुए इस दुष्कर्म कांड में आरोपी गैरसम्प्रदाय का होने के नाते यहां सियासत शुरू हो गई है।हालांकि यहां की पुलिस इस गंभीर घटना में तत्काल एक्टिव होते हुए मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ में दबोच लिया है।लेकिन शुक्रवार पूरे दिन दिन नेताओ का आना जाना जारी रहा।मिल्कीपुर में विधानसभा का उपचुनाव भी होना है।
