कवि कुंभ समारोह लखनऊ में सम्मानित हुई अयोध्या की बेटी अर्चना द्विवेदी

कवि कुंभ समारोह लखनऊ में सम्मानित हुई अयोध्या की बेटी अर्चना द्विवेदी
अयोध्या : संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में तीन दिवसीय कवि कुंभ का महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे देश के कोने कोने से आए कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई और देश के अंतराष्ट्रीय कवियों ने कविता कवि और कवि सम्मेलन पर चर्चा की।देश की तमाम फिल्मी हस्तियों नेताओं अधिकारियों ने 5,6 व 7 सितंबर को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत किये।रामनगरी अयोध्या से प्रसिद्ध कवयित्री अर्चना द्विवेदी को भी इस प्रतिष्ठित मंच पर मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया।
अर्चना द्विवेदी ने द्वितीय सत्र में सरस्वती वंदना और कविता पाठ की अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी और अयोध्या जनपद की शान बढ़ाई।हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जैन सुमन एवं संगठन प्रमुख स्टार कवयित्री डॉ0 अनामिका जैन अंबर के संयोजन में आयोजित इस भव्य कवि कुम्भ समारोह कार्यक्रम में 400 से अधिक कवियों ने हिस्सा लिया।जिसमें अयोध्या की बेटी अर्चना द्विवेदी के सम्मानित होने पर मास्टर उजेर अहमद हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि जनार्दन प्रसाद द्विवेदी उर्फ अल्हण गोंडवी अनिल पांडेय आदि लोगो अर्चना को बधाई दी।
