April 19, 2025

प्राकृतिक एवं जैविक आधारित खेती से मानव को निःरोग बनायें अन्नदाता : रामचंद्र यादव

IMG-20240913-WA0155.jpg

कृषि निवेश मेला एवं खरीफ गोष्टी का किया गया आयोजन

मवई(अयोध्या) ! रुदौली तहसील क्षेत्र के जखौली गांव में शुक्रवार को विकास खंड रुदौली द्वारा कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मौजूद रहे। गोष्टी को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि जैविक और प्राकृतिक प्रद्धति को अपनाकर खेतो में बिषमुक्त अनाज पैदाकर देश के लोगों को निरोग बना सकते है।

इस खबर को भी देखे

आज पूरी दुनियां में जैविक अनाज, फल और सब्जियों की दिनों दिन मांग बढ़ती जा रही है,जिसके कारण इसकी खेती करने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है।जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने किसानों के हित में चलाई जा रही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, फसल चक्र, फसलों के साथ सब्जी, बागान व पशुपालन के विकास पर जोर दिया।

उन्होंने विभागीय योजनाओं, पंजीकरण, बीज अनुदान, आपूर्ति कृषि यंत्रों पर अनुदान, सोलर सचाई पम्प आदि पर चर्चा की।कृषि वैज्ञानिक डॉ राम गोपाल ने खरीफ की फसलों के अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए फसल सुरक्षा के लिए आईपीएम पद्धति अपनाने पर जोर देते हुए सुरक्षात्मक उपायो पर विस्तार से चर्चा की।कृषि प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव व जिला कृषि अधिकारी नें विधायक को श्री गणेश जी की प्रतिमा और शाल देकर सम्मानित किया।

अयोध्या जिले की इस सनसनीखेज वारदात को भी देखे

विधायक ने किसानों को मिनी किट के रूप में 11 किसानों में निःशुल्क लाही बीज का वितरण।इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को आवास, राशन कार्ड और पेंशन दिलाने के लिए 129 आवेदन पत्र सौपे।मेला में पशु पालन, क़ृषि बिभाग सहित अनेक कम्पनियों ने अपने अपने स्टाल लगाकर किसानों को जानकारिया दी।

इस वीडियो को भी पूरी देखे

इस अवसर पर मां कामाख्या चैयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, रामप्रेस यादव, गोदाम प्रभारी अनिल गौर,आत्मा राम, आशीष वर्मा, विद्यालय प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा, प्रधान अमरेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, प्रधान शिव सरन यादव, प्रधान अमरेश वर्मा, रामचंद्र मौर्या, राम सरन वर्मा, प्रधान झन्ना लाल रावत, आत्मा राम चतुर्वेदी, हीरालाल मौर्या, संजय कुमार यादव, राकेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान राम लखन रावत, विकास मौर्या सहित किसान उपस्थित रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading