September 20, 2024

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा शासन प्रशासन पर लगाया ये आरोप

दयानंद शुक्ल ने शासन-प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री न उपलब्ध कराने का लगाया आरोप

मवई(अयोध्या) ! कांग्रेस नेता तथा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने गुरुवार को रूदौली तहसील के करीब एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों मिल कर उनका दुख दर्द जाना।कांग्रेस नेता ने महंगू का पुरवा,सड़री,पसैया,अब्बुपुर,कैथी,पसता, मुजेहना,सल्लापुर, सराय नासिर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया।इसके अलावा कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला बाढ़ प्रभावित तीन कैम्पों में भी जाकर पीड़ितों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि लगभग तीन सौ ऐसे परिवारों को न तो राहत सामग्री मिली है न ही उनके पशुओं को चारा मिला है।कांग्रेस नेता ने बताया कि इन परिवारों के पास राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी भी नहीं पहुंचा।इन पीड़ित परिवारों की काफी दयनीय स्थिति तो है ही इसके अलावा इनके जानवरों को भी पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं दिया गया है।जो दिया भी गया है वह ऊंट के मुंह में जीरा समान है।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने बताया कि भाजपा के नेता सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं उनकी न तो बाढ़ प्रभावित लोगों के बारे में कोई चिंता हैं न तो सरकार से कुछ मदद दिला पाते हैं।दयानन्द शुक्ला ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जिन गांवों में लोग भूखें हैं वहां तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाय जिन लोगों के खेतों का नुकशान हुआ है उनको पर्याय मुआवजा दिया जाय।

कांग्रेस नेता ने बाढ़ कैम्पों से ही एस डी एम से फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।इस पर एस डी एम ने बताया कि वह सी एम के कार्यक्रम में हैं वहां से आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। दयानन्द शुक्ला ने ग्राम हयात नगर पहुंच कर गया जगन्नाथपुरी की यात्रा पर जा रहे मेंड़ई महाराज से मुलाकात की।कांग्रेस नेता के साथ जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला,सुरेश चन्द तिवारी,राम आशीष तिवारी,नदीम खाँ,सेराय नासिर के प्रधान महमूद अहमद,नंन्हे ,केशव प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित थे।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading