November 21, 2024

लखनऊ : राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर लखनऊ में श्रद्धांजलि संध्या का आयोजन

लखनऊ ! अवधी विकास संस्थान द्वारा 21 सितंबर 2022 को प्रसिद्ध हास्य कलाकार और राज्य फिल्म विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष श्रद्धांजलि संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन लखनऊ के होटल अवध कोर्ट में किया गया, जिसमें हास्य कला, संस्कृति और राजू श्रीवास्तव के योगदान को याद किया गया।राजू श्रीवास्तव, जिन्हें पूरी दुनिया में उनकी हास्य कला के लिए जाना जाता था, ने भारतीय कॉमेडी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. दिनेश शर्मा, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्य सभा के सदस्य हैं, ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा कि “राजू ने अपने अनूठे अंदाज में हास्य को समाज का आईना बनाया और हर वर्ग को अपनी कला से जोड़ने का कार्य किया। उनकी हास्य विधा में गहरी समझ और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें विशेष बना दिया था।”इस श्रद्धांजलि संध्या में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्यायमूर्ति श्री सुधीर सक्सेना जी ,श्री नटवर गोयल, लघु उद्योग, उपाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन गणमान्य व्यक्तियों ने राजू श्रीवास्तव की शख्सियत और उनके हास्य कला में अद्वितीय योगदान की सराहना की।राजू श्रीवास्तव न केवल एक हास्य कलाकार थे, बल्कि उन्होंने अवधी संस्कृति और बोली को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन अवधी विकास संस्थान ने किया । संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा (एडवोकेट) ने कहा, “राजू जी की कला ने हमें न केवल हंसाया, बल्कि हमारी संस्कृति और भाषा को भी एक नई पहचान दिलाई।” वहीं संस्थान की संरक्षिका श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, जो स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की पत्नी हैं, ने अपना संदेश भेजकर संबोधन में उनके जीवन के निजी पहलुओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि “राजू जी का जीवन हमेशा हास्य और सकारात्मकता से भरा रहा। उन्होंने लोगों के जीवन में खुशी लाने का काम किया और उन्हें हमेशा अपने दर्शकों से विशेष लगाव रहा।” उन्होंने अवधी विकास संस्थान और आयोजकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।राजू श्रीवास्तव ने अपनी हास्य कला के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों को उजागर किया। वे अपने कॉमेडी शो और मंच प्रस्तुतियों के जरिए समाज को संदेश देने का कार्य करते थे। उनके पात्र, विशेष रूप से “गजोधर भैया”, को आज भी लोग प्यार से याद करते हैं। उन्होंने समाज में हंसने-हंसाने की महत्ता को उजागर करते हुए हास्य को एक मजबूत सामाजिक माध्यम बनाया।इस श्रद्धांजलि संध्या के समापन पर अवधी विकास संस्थान ने के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ,एडवोकेट, ने घोषणा की कि स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की स्मृति में आगे भी कई ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जो उनके योगदान और अवधी संस्कृति के प्रचार-प्रसार को समर्पित होंगे।राजू श्रीवास्तव की हास्य कला को यह श्रद्धांजलि संध्या उनके प्रशंसकों और कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुई। कार्यक्रम कुछ मित्रों विजय सिंह, वाशिंद्र मिश्रा, समीर शेख, उनके साले आशीष श्रीवास्तव, पंकज राय , राजशेखर, नवल शुक्ला, मुकेश वर्मा ,पञ्चानन मिश्रा, दिनेश सहगल,तारिक खान,राजेश जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, स्वाती ,चंद्र भूषण पांडेय (मुख्य संरक्षक) ने उनको याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिता सहगल जी ने किया।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading