October 18, 2024

अयोध्या : सोहावल तहसील परिसर में भरा है लबालब बारिश का पानी

अयोध्या ! दो दिनों की बरसात से सोहावल तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। वैसे तो जुलाई माह के अंतिम दिनों में झमाझम बारिश के साथ पोखर,तालाब और सड़कों के किनारे लबालब पानी भरा होना चाहिए था। लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते अधिक बरसात न होने की वजह से जहां एक तरफ किसानों में सूखे जैसे आसार को देखकर बेचैनी छाई हुई है। वहीं माह सितंबर में गुरुवार की रात से शुरू हुई बरसात ने तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। अधिवक्ता शेड के पास तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया और परिसर के अंदर गुमटियों में बैठे स्टांप वेंडर और टीन शेडो में बैठकर अपना काम निपटाने वाले अधिवक्ताओ के समस्या खड़ी हो गई है। सब लोग अपनी गुमटी और तख्त छोड़कर इधर उधर बैठकर अपना काम निपटा रहे है। बरसात को लेकर अधिवक्ताओं की मांग रही कि तहसील परिसर में नगर पंचायत के माध्यम से मिट्टी पटवा दी जाए और इसका निवर्तमान एसडीम मनोज श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को आश्वासन भी दिया था। यही नहीं पूर्व एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ से तहसील परिसर में लगभग 20 से तीस ट्राली मिट्टी डलवाने की भी बात कही थी। लेकिन तहसील में न तो मिट्टी पड़ी और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई। जिसकी वजह से तहसील परिसर बरसात नहीं झेल पा रहा और तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया है।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading