October 18, 2024

कामाख्या मंदिर परिसर से विसर्जन स्थल तक लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट,अंधेरे से मिलेगी निजात

नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने मंदिर परिसर व विसजर्न स्थल का किया निरीक्षणरुदौली(अयोध्या) ! अयोध्या में शारदीय नवरात्र को लेकर आदर्श नगर पंचायत माँ कामाख्या में सोलर लाइट लगने का शुरू हुआ कार्य।आदर्श नगर पंचायत होने के बाद लगातार विकास की गति तेजी पकड़ती जा रही।नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला के प्रयास से नगर पंचायत को मिली 41 स्ट्रीट सोलर लाइट।माँ कामाख्या धाम प्रांगण से लेकर मेला परिसर व विसर्जन स्थल तक लगाई जा रही सोलर लाइट।शारदीय नवरात्र में माँ कामाख्या धाम पर लाखों श्रद्धालुओं की होती है भीड़।विजली कटने पर अंधेरे से मिलेगी निजात।क्योकि यह सोलर लाइट ऑटोमेटिक है शाम होते ही उजाला देने का कार्य करेगी।नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला व ईओ निखिलेश मिश्रा मंदिर से लेकर विसर्जन स्थल तक व आसपास जगह का लगातार निरीक्षण कर रहे है।मंदिर आने वालों श्रद्धालुओं को या परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है ।नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा की जल्द ही सोलर लाइट की इससे बड़ी खेप और आने वाली है।जिसके बाद नगर पंचायत के सभी वार्डो में सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट लगेगी।जिससे लोगों की रात अब अंधेरे की बजाए उजाले में गुजरेगी।सभी गली व मोहल्ले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। रात में बिजली कटने से लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता था ऐसे में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद से गांव के लोगों को काफी फायदा होगा और हर गली हर चौराहा लाइटों से जगमग होंगा।इस मौके पर ईओ निखलेश मिश्रा, पंकज यादव,सहित नगर पंचायत के सभी वार्डो के सभासद मौजूद रहे।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading