April 19, 2025

रुदौली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से दो श्रमिकों की मौत,दो अन्य घायल

IMG-20241003-WA0147.jpg

अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,इंटर लॉकिंग ईंट लेकर जा रही रही ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलटी,जिसके नीचे दबकर चालक समेत दो श्रमिकों की मौके पर मौत,हादसे में दो अन्य घायल।घायल दोनों श्रमिकों को रुदौली सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर।कोतवाली रूदौली के बिकावल गांव के समीप की घटना।

अयोध्या जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित तहसील रुदौली के विकावल गांव के समीप शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरूवार की सुबह करीब दस बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।गांव के मार्ग पर लग रही इंटरलॉकिंग ईंट को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक गड्ढे में पलट गई।जिसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की असमय मौत हो गई।वहीं हादसे में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रुदौली ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर गभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक ट्रैक्टर ट्राली मवई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर से इंटरलॉकिंग ईंट लादकर विकावल गांव जा रही थी।जिस पर पांच श्रमिक सवार थे।

देखे पूरी खबर

ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही विकावल गांव के समीप पहुंची तो वहाँ मोड़ पर एक हल्की चढ़ाई मिली।जिस पर चढ़ाते समय ट्रैक्टर ट्राली बैक हो गई।इस दौरान ट्राली पर सवार एक श्रमिक सुनील लोधी पहले ही सुरक्षित कूद गया।बैक होती ट्राली अचानक गड्ढे में पलट गई।जिस पर चार श्रमिकों उसी के नीचे आ गए।जिसमें से चालक सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल दोनों श्रमिकों को निकालकर उन्हें उपचार हेतु सीएचसी रुदौली भेजवाया।मौके पर पहुंची रुदौली कोतवाली की पुलिस ने बुल्डोजर की मदद से गड्ढे में पलटी ट्राली को बाहर निकलवाया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि हादसे में रुदौली कोतवाली क्षेत्र के टीकर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बब्लू यादव पुत्र संतराम उम्र 24 व सलेमपुर गांव निवासी रघुबीर पुत्र राम पाल 40 वर्ष की मौत हो गई।जबकि विकावल गांव निवासी विष्णु पुत्र रामराज 19 वर्ष व सलेमपुर गांव निवासी विक्रांत पुत्र परवेज 17 वर्ष घायल हो गए।जबकि ट्रैक्टर पर सवार सुनील लोधी ट्राली पलटने से पहले ही कूद गया था।जिससे वो बाल बाल बच गया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading