October 18, 2024

अयोध्या : कार सवार चोरों ने खड़े ट्रक से चुरा लिया डीजल,जांच में जुटी पुलिस

मिल्कीपुर(अयोध्या) ! कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेन्धा गांव के पास अयोध्या-रायबरेली हाइवे के किनारे खड़े ट्रक से कार सवार चोरों ने डीजल पार कर दिया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी द्वारा वाकया देख गुहार लगाए जाने के बाद चोरों ने व्यापारी युवक पर असलहे से फायर करने की कोशिश की।हालांकि माजरा भांप व्यापारी युवक मौके से भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित ट्रक वाहन स्वामी ने मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के मसेढ़ा गांव निवासी नरसिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते छः अक्टूबर की रात उनके दो ट्रक यूपी 42 सीटी 9918 ( 22 चक्का ) व बीआर 24 जी सी 9028 ( 18 चक्का ) तेन्धा गांव स्थित फोरलेन के किनारे उनके मकान के सामने खड़े थे। दोनों वाहनों के चालक ट्रक केबिन में सोए हुए थे। सोमवार की सुबह 4:00 बजे मारुति कार सवार पांच लोग ट्रक के पास पहुंच गए थे और उन्होंने ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर डीजल निकलना शुरू कर दिया। तेन्धा निवासी व्यापारी युवक पवन कुमार अग्रहरी बड़ी नहर की तरफ जा रहे थे उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी होता देख गुहार लगा दी इतने में कार के पास खड़े दो युवकों ने उन पर फायर करने की नियत से असलहा तान दिया।जिसके बाद वह गुहार लगाते हुए मौके से भाग निकले। इतने में बेखौफ डीजल चोर भी कार लेकर कुमारगंज बाजार की ओर भाग निकले। चोरों ने ट्रक टैंक में मौजूद 150 लीटर डीजल पार कर दिया है। मामले में पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। थाने पर मौजूद क्षेत्रीय उप निरीक्षक एसपी सिंह ने मामले में कार्यवाही का भरोसा देते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया है। पुलिस अब घटना के खुलासे के लिए एनएचएआई द्वारा फोरलेन पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का सहारा ले रही है। ग्रामीणों ने बताया कि डीजल चोरों ने 2 दिन पूर्व तेन्धा बाजार में खड़े एक ट्रक ट्रेलर को अपना निशाना बनाया था और बेखौफ कार सवार चोरों ने बस्ती जनपद के एक ट्रक से 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया था।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading