बहराइच हिंसा:पथराव से शुरू हुआ विवाद फायरिंग यक पहुंचा,अब CM योगी के ‘सिंघम’ ने संभाला मोर्चा
बहराइच में हिंसा को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सबसे होनहार अफसर को भेजा है।एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बहराइच में मोर्चा संभाल लिया
बहराइच ! बहराइच में हिंसा को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सबसे होनहार अफसर को भेजा है।एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बहराइच में मोर्चा संभाल लिया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे उपद्रवियों को हाथ में पिस्टल लेकर खदेड़ते दिख रहे हैं।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव के बाद फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद सोमवार को सड़क पर तांडव देखने को मिला।22 साल के युवक रामगोपाल की मौत से गुस्साए लोगों ने महाराजगंज बाजार में एक वर्ग विशेष की कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।माहौल बिगड़ता देख वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एसीएस होम संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी मौके पर पहुंचे।यूपी के ‘सुपर कॉप’ के नाम से मशहूर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया।हाथ में पिस्टल लहराते उन्होंने उपद्रवियों को अकेले ही खदेड़ दिया।अमिताभ यश का यह रूप देख सभी मौके से भागने लगे।अमिताभ यश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे हैं।साथ ही पूरी घटना की जानकारी भी वे मुख्यमंत्री को देंगे।उनके साथ एसीएस होम भी मौजूद हैं।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।मुख्यमंत्री ने पीड़िता परिवार को भी भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी से अपील की है कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले।