अयोध्या : ऑनलाइन हाजिरी का सीएचसी मवई की एएनएम ने भी जताया विरोध
बांहों पर काली पट्टी बांधकर किया नारेबाजी,अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,एएनएम ने कहा-ऑनलाइन अटेंडेंस आदेश को वापस करने पर हो विचार
मवई(अयोध्या) ! रुदौली तहसील अंतर्गत सीएचसी मवई के विभिन्न गांवो के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात 32 स्वास्थ्य कर्मियों (एएनएम) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर विरोध जताया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को संबोधित 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता को देकर ऑनलाइन उपस्थिति बंद करने की मांग की।
मवई सीएचसी के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति पर विचार कर इसे बंद किया जाए। रजिस्टर में हस्ताक्षर से उपस्थिति दर्ज कराई जाए।इसको लेकर महिलाओं की सुरक्षा, नेटवर्क समस्या,उपकेंद्रों से क्षेत्र की अधिक दूरी,उपकेंद्रों की जर्जर हालत समेत कई अन्य समस्याओं का जिक्र भी ज्ञापन में किया गया है। इसके अलावा समान कार्य समान वेतन, संविदा एएनएम को स्थाई नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, ऑनलाइन फीडिंग के लिए डाटा रिचार्ज, उपकेंद्र व क्षेत्र में टीकाकरण के दौरान महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण, आरसीएच फीडिंग, यू विन फीडिंग, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड , बाढ़ में ड्यूटी आदि कार्य किए जा रहे हैं। इससे ऑनलाइन उपस्थिति से उनको परेशानी हो रही है।क्षेत्र में कार्य के दौरान ऑनलाइन उपस्थिति सम्भव नहीं है। इस दौरान एएनएम ज्योति गुप्ता,गुलाल देवी उषा पूनम कुसुम सुमनलता गीता अंजना गुड्डा अंजू अनीता प्रियंका लक्ष्मी नंदिता ममता सरिता आरती सीमा सुप्रिया ज्योति किरण शिखा नीतू स्वेता शारदा गीतांजलि समेत अन्य मौजूद रहीं ।