October 18, 2024

यूपी विधानसभा उपचुनाव:तारीखों का ऐलान होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान,अपने बलबूते पर लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 13 नवंबर को मतदान होगा,हालांकि मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान अभी नहीं हुआ है।चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा ऐलान किया है।बसपा मुखिया मायावती ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।मायावती ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिए तारीख़ों की आज की गई घोषणा का स्वागत।बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।इसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading