April 19, 2025

सुप्रसिद्ध मस्तान शाह बाबा हुनहुना का उर्स मेला सम्पन्न ,मन्नत मांगने पहुँचे हजारों जायरीन

Picsart_24-10-20_10-03-35-135.jpg

मवई(अयोध्या) ! रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई थाना अन्तर्गत हुनहुना गांव मे सुप्रसिद्ध मस्तान शाह बाबा का उर्स सम्पन्न हो गया।मेला के तीसरे दिन जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हर साल की तरह हुनहुना ग्राम सभा में तीन दिन का मेला मस्तान शाह बाबा की दरगाह पर हुआ।जिसमे दूर दराज से लोग बाबा के दरबार मे अपनी मन्नत मागने आते है।अनगिनत संख्या मे लोगो की भीड़ लगती है। जिसमे हिन्दू व मुस्लिम दोनों बाबा के मजार पर आकर चादर चढ़ाते व बाबा मस्तान शाह से दुआ मांगते हैमान्यता है कि बाबा मस्तान शाह भक्तो की मन्नत पूरी करते है।

मो तारिक खान ने बताया मेला मे तरह तरह के कव्वाल भी आते है जो बाबा मस्तान शाह के मजार पर अपनी हाजरी लगाकर तरह तरह की कव्वाली भी गाते है।कव्वाली चालू होते ही भारी संख्या मे पब्लिक इकठ्ठा होती है।जिसमे तमाम महिलाएं व पुरुष बाबा मस्तान शाह की मजार पर कव्वाली सुनने व मेला देखने आते है। मेला काफी पुराना बताया जाता है।मेला में मो तारिक खा,तवहीद,सबीना खातून हुनहुना प्रधानपति मोनिस,मो गालिब खान,मवई थाना के थानाअध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी वा, एस आई प्रमोद, एस आई रियाजुर रहेमान,वकील अहमद,एस आई शिव सिंह,एस आई विपिन मौर्य, अनूप चौधरी,राम आश्रय, वा समस्त स्टॉफ मेला परिसर मे निगरानी करते हुए शांति व्यवस्था के साथ मेला का समापन करवाया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading