बाबाबाजार :दो बाइको के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर,हादसे में दो की मौत एक गंभीर
सीओ सर्किल रुदौली के बाबा बाजार थाना क्षेत्र में दो बाइको के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर,हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत,गंभीर रूप से घायल एक युवक जिला अस्पताल रेफर।
मवई(अयोध्या) ! अयोध्या जिले के तहसील रुदौली अंतर्गत थाना बाबा बाजार क्षेत्र में स्थित झकरा ताल के निकट रविवार की सुबह साढ़े दस बजे दो बाइको के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई।हादसे में बाइक सवार तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाबा बाजार पुलिस ने हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को एम्बुलेंश की मदद से सीएचसी रुदौली भेजा।जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक सुनील तिवारी गनेशपुर
जानकारी के मुताविक बाबाबाजार थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी सुनील तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी उम्र 25 वर्ष रविवार की सुबह बाइक से अपने बहनोई के घर मुदफ़रा जा रहे थे।कि बाबाबाजार के निकट झखरा ताल के समीप सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटर साइकिलों के परखच्चे उड़ गए।और दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर बिखर गए।हादसे की सूचना मिलते ही आस पास क्षेत्र की भारी भीड़ मौके पर पहुंची।पुलिस ने तीनों घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी रुदौली भेजवाया।जहां पर चिकित्सकों ने सुनील तिवारी गनेशपुर व पारा पहाड़पुर गांव निवासी तारिक पुत्र वकील को मृत घोषित कर दिया,जबकि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भैंसौली गांव निवासी सुनील पुत्र बंसी की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मृतक सुनील टिकारी मुजफरा गांव निवासी इंडिया न्यूज के पत्रकार अनिल मिश्रा सुनील साजन के साले है।
इनकी मौत का समाचार मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सहित दर्जनों पत्रकार व पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंच गए।जहां परिजनों के करुण क्रंदन से पूरी सीएचसी शोक में डूबी नजर आई।मौके पर मौजूद विधायक पुलिस पत्रकार सभी पीड़ितों को ढांढस बंधाते नजर आए।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया मृतक दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है।दूसरी ओर सुनील तिवारी की मौत की खबर मिलते ही गनेशपुर बदलेपुर बाबाबाजार में शोक की लहर है।मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी राजित राम शुक्ल दीपक शुक्ला हनुमान दत्त पाठक यतीन्द्र पांडेय प्रवेश पांडेय अनिल पांडेय अनिल मिश्र अम्ब्रेश मिश्र रामू तिवारी धर्मेंद्र मास्टर मिंटू नान्ह महाराज आदि लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है।