April 19, 2025
Picsart_24-11-04_07-23-17-397.jpg

परिषदीय विद्यालयों में नवम्बर से शुरू हुई व्यवस्था, हर गुरुवार खिलाई जायेगी बादामपट्टी

अयोध्या ! जिले के 1792 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड-डे-मील के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी। जिले के स्कूलों में एक नंवबर से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। बच्चों को बादामपट्टी खिलाने के लिए शासन ने चार सप्ताह के लिए 47 लाख, 37 हजार 600 रुपये बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और दोपहर में मेन्यू के अनुसार पका-पकाया भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिफार्म के लिए शासन की तरफ से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये प्रत्येक सत्र में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। अब शासन की तरफ से सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके तहत विभाग की तरफ से नवंबर माह से प्रत्येक गुरुवार को बच्चों को बादामपट्टी खिलाई जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को मिलेट्स से बनीं चीजें खिलाने का आदेश दिया गया है। प्रत्येक बच्चे पर पांच रुपये खर्च किए जाने हैं। शासन से धनराशि मिलने के बाद अब विभाग स्कूलों में भेजने की कवायद में जुटा है। छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों में धनराशि भेजी जा रही है। इतना ही नहीं बादामपट्टी आदि की खरीदारी के लिए प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी। प्रत्येक गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण भी करेगें। यदि कहीं बच्चों को व्यवस्था के तहत बादामपट्टी नहीं मिली तो संबधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शासन की ओर से नई व्यवस्था के तहत धनराशि मिली है। इस बार दीपावली का अवकाश होने के कारण व्यवस्था अगले गुरुवार से सभी स्कूलों में शुरु की जाएगी।”
संतोष कुमार राय

बेसिक शिक्षा अधिकारी।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading