बाराबंकी : कल्याणी नदी के बाजपुर घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग पर अड़े पाराहाजी गांव के ग्रामीण
छठवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना
बाराबंकी : तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में कल्याणी नदी बाजपुरघाट पर पीपापुल बनाने की मांग को लेकर पाराहाजी के ग्रामीणों द्वारा दिये जा रहे धरने के छठवे दिन नायब तहसीलदार धरना स्थल पर पहुँचे तथा धरना दे रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन धरना पर बैठे ग्रामीण अपनी बात पर डटे रहे।
तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अन्तर्ग पाराहाजी गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षो से बाजपुर घाट कल्याणी नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग कर रहे है, गत लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के बाद अधिकारियों ने नदी पर पीपापुल चुनाव के बाद बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नही शुरू किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कल्याणी नदी बाजपुर घाट पर पुल बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन लगातार जंगल व नदी के किनारे धरना दे रहे ग्रामीणों की सुध लेने छठवें दिन नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी ने पहुंच कर धरना रत ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया और बताया कि पुल का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है धन उपलब्ध होने पर निर्माण शुरू होगा, लेकिन ग्रामीण धरने पर अड़े रहे। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्थानीय लेखपाल धरने पर बैठे ग्रामीणों का मजाक उड़ाते हैं और अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि कुछ नहीं होगा धरना समाप्त कर दो। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं पुरूष सहित असंद्रा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।