राज्यमंत्री सतीश शर्मा आयुष्मान कार्ड शिविर का किया उद्घाटन,70 साल के बुजुर्गों का बना कार्ड
बाराबंकी ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में सोमवार को 70 साल पूरा कर चुके वृद्ध जनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान योजना में शामिल कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पहुंचे दरियाबाद विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। तदपश्चात राज्य मंत्री ने शिविर में पहुंचकर मौजूद वृद्ध जनों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान राज्य मंत्री ने आयुष्मान योजना में शामिल वृद्ध जनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया, सिविर में पहुंचे राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो व कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा भी लिया, राज्यमंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर को देखते हुए उसमें दर्ज सभी डॉक्टरो कर्मचारियों को बुलाकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर में निर्धारित लक्ष्य से कम आयुष्मान योजना के कार्ड बनने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर करते हुए अधिकारियों को सरकार के निर्देशों के मुताबिक उनकी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य मंत्री के साथ भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनीकोडर ओम प्रकाश तिवारी, रिंकू सिंह सहित अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।