November 21, 2024

अयोध्या : मवई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

दो अवैध तमंचे तीन जिंदा कारतूस के अलावा एक लोहे की रॉड बरामदअपराधियों के पास से 9 हजार की नगदी सहित चोरी के कीमती आभूषण भी बरामद।

मवई(अयोध्या) ! मवई पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई।मंगलवार की रात्रि पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है।जिनके पास से दो अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक लोहे की रॉड के अलावा 9 हजार की नगदी सहित चोरी के जेवरात बरामद करने की बात बताई जा रही है।
आपको बता दे कि विगत महीनों में मवई थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदात हुई थी।कई गांव में चोरों के आमद होने की बात पर ग्रामीणों द्वारा गोहार भी लगाई गई थी।जिसके बाद चौकन्नी हुई मवई पुलिस तीन अलग अलग टीमों में रात्रि गस्त कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई थी।मवई एसओ संदीप त्रिपाठी ने बताया मंगलवार की शाम वे थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे,तभी जरिए मुखविर से जैसुखपुर गांव समीप शारदा नहर के किनारे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की होने की सूचना प्राप्त हुई।इन्होंने बताया सूचना मिलते उपनिरीक्षक अवधेश यादव की टीम मौके पर गई।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों अपराधियों को धर दबोचा।पुलिस के मुताविक पकड़े गए अपराधियों की पहचान मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा निवासी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू,ग्राम हुनहुना के कलीम उर्फ बहराम व अकबरगंज कोतवाली रुदौली के राजबीर,सोफियाना रुदौली के रेहान पुत्र फकरुद्दीन के रूप में हुई।

देखे पूरी खबर

एसओ संदीप सिंह ने बताया पकड़े गए अपराधियों के पास से दो तमंचे 315 बोर तथा तीन जीवित कारतूस,एक लोहे की सरिया/रॉड करीब नौ हजार रूपये की नगदी,चार जोड़ी पायल सफेद धातु,मांग टीका पीली धातु,एक जोड़ी झाला पीली धातु,बरामद हुआ है।इन्होंने बताया कि अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू एक शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध मवई थाना में गौवध,गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं।मो0 कलीम के विरुद्ध भी मवई थाने में गौवध तथा आर्म्स एक्ट समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं।इसी प्रकार राजवीर के विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गए अपराधियों को न्यायालय भेज दिया गया।

बसौडी गांव में हुई चोरी में शामिल थे ये अपराधी

एसओ ने बताया पकड़े गए चारों अपराधी विगत माह बसौडी गांव में हुई तीन घरों की चोरी में शामिल थे,पूँछतांक्ष के दौरान इन अपराधियों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।इन्ही अपराधियों की निशादेही पर चोरी का माल भी बरामद हुआ है।

गोवध पर सख्ती से अपनाया चोरी का रास्ता

मवई पुलिस द्वारा पकड़े गए चार अपराधियों में से दो अपराधी अब्दुल मन्नान व कलीम थाना क्षेत्र के चर्चित गोवधिक है।इन दोनों पर मवई थाने में ही गोवध के कई मामले पहले से दर्ज है।पुलिस के मुताविक पूँछतांक्ष के दौरान इन अपराधियों ने बताया गोवध जैसे अवैध कारोबार पर सख्ती होने की वजह से ये धंधा एकदम बंद हो गया।फिर इन लोगों ने अपने एक दो नए साथियों की मदद से रात्रि के अंधेरे में चोरियां शुरु कर दी।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading