पीपा पुल की मांग को लेकर बढ़ती ठंड के बीच किसानों का 38वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
बाराबंकी ! पारा हाजी गांव में पीपे की पुल की मांग को लेकर लगातार 38 वे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, धरना पर बैठे ग्रामीण ओर किसानों की एक ही मांग है जब तक पीपे के पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा । यदि इस भयंकर ठंड में धरना पर बैठे किसान को कोई घटना घटित हुई तो कौन जिम्मेदार होगा । किसानों की मांग को लेकर 38 दिन भी कोई सम्बन्धित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा । आखिर कौन किसानों की मांग को करेगा पूरा । यदि इस ठंड में किसी किसान को कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो जिम्मेदारी कौन होगा । चुनाव के दौरान ग्रामीणों से किए वादे को पूर्ण न होने से ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर महीनों से पारा हाजी से बाजपुर घाट पर पीपे की पुल की मांग को लेकर नदी के किनारे धरना दे रहे है। धरना दे रहे किसानों में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल, तहसील उपाध्यक्ष प्रवेश वर्मा, तहसील सचिव सर्जन लाल, ग्राम पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप साहु, राजाराम, राम प्रकाश,लालता प्रसाद,अमरचंद , लालतू प्रसाद, अरविन्द कुमार, शिवानंद , निर्मल शर्मा, अजय शर्मा , पतिराम, गुलई, तुलसीराम , खुशीराम ,राजाराम यादव, आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।