चार साहिबजादों का देश और धर्म के प्रति महान बलिदान-डा आरए वर्मा
वीर बाल दिवस हर बच्चे और युवा को देता है प्रेरणा : जिलाध्यक्ष,भाजपा ने साहिबजादों के बलिदान के प्रति प्रकट की कृतज्ञता।
सुल्तानपुर ! पंजाबी कालोनी स्थित गुरुद्वारा पर भाजपा ने साहिबजादाें की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर उनके बलिदान को याद किया।नगर में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा गुरुवाणी से गूंज उठा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा कि साहिबजादा दिवस हर बच्चे और युवा को नयी प्रेरणा देता है।
गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों ने देश और धर्म के प्रति महान बलिदान दिया।जिलाध्यक्ष ने पीएम को धन्यवाद दिया जिनके प्रयासों से 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस की मान्यता मिली।उन्होंने कहा आज हम सब उन वीर बालकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए हैं।उनके बलिदान की कहानी हमारी युवा पीढ़ी के सामने आनी चाहिए।कार्यक्रम संयोजक सुनील वर्मा ने कहा सिख गुरुओं ने कभी चैन से बैठकर अपने लिए नहीं सोचा।इस मौके पर ज्ञानी सरबजोत सिंह ने शबद कीर्तन गाया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, आलोक आर्या व डॉ प्रीति प्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के सतनाम सिंह, अरुण द्विवेदी,सभासद अरविंद यादव ,प्रवीण मिश्रा,सौरभ पाण्डे,रेनू सिंह,रचना अग्रवाल, मंजू तिवारी,मोहित साहू,प्रदीप मिश्रा,अजय विक्रम सिंह,अरुण कुमार समेत सिख समाज व भाजपा के लोग मौजूद रहे।